विश्व में सबसे अधिक बोली जानेवाली पाँच-छह भाषाओं में से एक स्पेनिश भाषा का भी कथा-साहित्य काफी समृद्ध माना जाता है; लेकिन हिंदी में इस भाषा के साहित्य का अनुवाद बहुत कम हुआ है-पुस्तकाकार में तो नहीं के बराबर ।
विश्व में सबसे अधिक बोली जानेवाली पाँच-छह भाषाओं में से एक स्पेनिश भाषा का भी कथा-साहित्य काफी समृद्ध माना जाता है; लेकिन हिंदी में इस भाषा के साहित्य का अनुवाद बहुत कम हुआ है-पुस्तकाकार में तो नहीं के बराबर ।
इसी कमी को दूर करने के उद्देश्य से विदेशी कथा अनुवाद श्रृंखला के अंतर्गत इस पुस्तक में स्पेनिश भाषा के शीर्षस्थ और दिग्गज कहानीकारों की चुनिंदा कहानियाँ अनूदित करके प्रस्तुत की गई हैं । इनमें ' नंगा राजा ' और ' भिखारी ने मुख्य पादरी की कृपा को उत्तेजित कैसे किया?' शीर्षक कहानियाँ तो क्रमश : छह सौ और चार सौ वर्षों से भी अधिक प्राचीन हैं । कल्पना की जा सकती है कि इन्हें ढूँढने और तराशने में कितना सघन प्रयास किया गया होगा । शेष कहानियाँ भी लगभग एक सौ पचास वर्ष पुरानी हैं । इनके माध्यम से न सिर्फ स्पेनिश साहित्य क्रा स्तराकलन करने बल्कि पिछले छह सौ वर्षों की (वहाँ की) सभ्यता, संस्कृति तथा जीवन-शैली को समझने में भी साहित्य-प्रेमियों, प्राध्यापकों, छात्रों तथा शोधकर्ताओं को काफी सहायता मिलेगी ।