
S.Z. Qasim
जन्म : 31 दिसंबर, 1926 को इलाहाबाद में।
शिक्षा : एम.एस-सी. (अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय), पी-एच.डी. (सागरविज्ञान—वेल्स विश्वविद्यालय, ग्रेट ब्रिटेन)।
कृतित्व : सन् 1970 में सेंट्रल मेरीन फिशरीज रिसर्च इंस्टीट्यूट, कोचि के निदेशक तथा 1974 में राष्ट्रीय सागरविज्ञान संस्थान, गोवा के निदेशक का पदभार सँभाला। 1988 में केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया के कुलपति एवं वर्ष 1992-93 में इंडियन साइंस कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रहे।
सन् 1974 में ‘पद्मश्री’ एवं 1982 में ‘पद्मभूषण’ की उपाधि से सम्मानित। 1999 में ओशनोलॉजी इंटरनेशनल ने उन्हें अपना ‘पैसिफिक रिम लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड’ प्रदान किया। इसके अतिरिक्त सागरविज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए अनेक अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित।