
Kaushal Sharma
गत पच्चीस वर्षों से आकाशवाणी में कार्यरत। उद्घोषणा, समाचार-वाचन, साक्षात्कार, विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति, फीचर लेखन एवं प्रस्तुति, नाटक प्रस्तुति एवं रेडियो नाट्य रूपांतर आदि का अनुभव। सी.आई.ई.टी. के लिए साक्षात्कार एवं स्क्रिप्ट लेखन।
‘जनजातीय समाज में जनसंचार माध्यमों का प्रभाव’ विषय पर शोध कार्य।
संचार संबंधी विषयों पर लेखन।