Balvant Bhoomihar
Availability: In stock
ISBN: 9788193289365
INR 350/-
जसवंत ने बाएँ हाथ से बलवंत के दाहिने हाथ की कलाई थाम ली और कहा, ‘‘अगर करार करो कि रास्ते में तुम मुझसे भागने की कोशिश नहीं करोगे, तो मैं तुम्हें एक सवारी दूँगा।’’
बलवंत, ‘‘मैं तुमसे सवारी नहीं माँगता हूँ। अगर तुम मुझ पर ऐसे ही दयालु हुए हो तो कुछ दूर तक मेरे साथ चलो और फिर मुझे छोड़कर घर चले आओ। मैं अपना बंदोबस्त कर लूँगा।’’
जसवंत, ‘‘नहीं, सो नहीं हो सकता। तुम इस मकान में कैद हो और मेरे साथ भी कैदी की तरह चलोगे। तुम करार करो कि जब तक तुम मेरे साथ रहोगे, इस कैद से छूटने की कोशिश नहीं करोगे, तो मैं तुम्हारे लिए सवारी का बंदोबस्त कर दूँ।’’