close

Nitish Kumar

blog images

Nitish Kumar

जन्म : 1 मार्च,1951 को बख्तियारपुर, जिला-पटना (बिहार) में।
शिक्षा : बी.एस-सी. (इंजीनियरिंग) ।
कृतित्व 1990 में केंद्रीय कृषि और सहकारिता राज्य मंत्री; 19 मार्च, 1998 को केंद्रीय रेल मंत्री; 14 अप्रैल, 1998 केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री (अतिरिक्‍त प्रभार) । 22 नवंबर, 1999 को केंद्रीय कृषि मंत्री, 3 मई, 2000 को बिहार के मुख्यमंत्री। छह बार लोकसभा के लिए निर्वाचित। विशेषाधिकार समिति सहित कई समितियों के सदस्य रहे। 24 नवंबर, 2005 को बिहार के मुख्यमंत्री बने।
सिंगापुर और थाईलैंड की यात्रा; 1978 ई. में युवा उत्सव में भारतीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में हवाना (क्यूबा) और मॉस्को की यात्राएँ कृषि मंत्री के में एफ.ए.ओ. के क्षेत्रीय सम्मेलन मे योकोहामा की यात्रा।