close

Rashmi Katyayan

blog images

Rashmi Katyayan

जन्म : 1 जनवरी, 1952 को राँची, झारखंड में।
शिक्षा : राँची विश्‍वविद्यालय से बी.ए. (ऑनर्स), एल-एल.बी.।
प्रकाशन : ‘झारखंडी हकूकनामा’, ‘लो बिर सेंदरा’, ‘झारखंड पंचायत राज हैंडबुक’ (संपादन), ‘रूढि़ प्रथा एवं रूढि़गत अधिकार’, ‘झारखंड के आदिवासी बनाम आधुनिक कानून’ (अनुवाद), ‘उड़न छू’, ‘धर्मतल्ला का मेला’, ‘अब और वक्‍त नहीं’ (सिनेमा)।
अभिरुचि : कविता पाठ के अलावा, संगीत, रंगमंच, सेमिनार, संगोष्‍ठियों, कार्यशालाओं तथा सिनेमा में विशेष सहभागिता। संप्रति : वरीय अधिवक्‍ता।
इ-मेल : ras_nita@yahoo.com