
ANAND KUMAR
आनंद कुमार
शिक्षा : प्राचीन भारत के इतिहास में राँची विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर; पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिग्री तथा मार्केटिंग में एम.बी.ए.।
कृतित्व : हिंदी पत्रकारिता में 20 वर्ष का अनुभव। सन् 1996 में हिंदी दैनिक प्रभात खबर, राँची से प्रशिक्षु के रूप में पत्रकारिता की शुरुआत। इसके बाद हिंदुस्तान, राँची तथा अमर उजाला, नोएडा में महत्त्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन। सन् 2008 में हिंदुस्तान, जमशेदपुर के संपादकीय प्रभारी बने। सन् 2010 में सक्रिय पत्रकारिता से विश्राम लेकर जनसंपर्क एवं जनसंचार का क्षेत्र चुना और एक निजी कंपनी में कॉरपोरेट कम्युनिकेशन झारखंड प्रमुख के रूप में सन् 2015 तक कार्य। इस दौरान स्थानीय अखबारों एवं सोशल मीडिया में समसामयिक विषयों पर नियमित लेखन। सामाजिक, राजनीतिक मुद्दों, पर्यावरण एवं खेलों में गहरी रुचि। सन् 2016 के जून माह से ‘युगांतर प्रकृति’ नामक हिंदी मासिक पत्रिका का संपादन। यह पत्रिका पूर्ण रूप से पर्यावरण तथा प्रकृति पर केंद्रित है।