close

Parijat Tripathi

blog images

Parijat Tripathi

पारिजात त्रिपाठी दो दशकों से टेलीविजन पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं और कई न्यूज चैनलों में संपादक व प्रस्तुतकर्ता के रूप में सेवाएँ देते रहे हैं। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों के भी अनेक टेलीविजन चैनलों में कार्यरत रहे हैं। उन्होंने लंदन से प्रसारित प्रथम हिंदी चैनल को लॉञ्च करने का गौरव प्राप्त किया। ’90 के दशक में यू.एस. नेवी से ऑनरेबल डिस्चार्ज प्राप्त कर उन्होंने न्यूयॉर्क में टी.वी. पत्रकारिता की शुरुआत की और चैनल 9 के लिए ‘बीट एशिया’ पर अहम योगदान दिया। 
संप्रति स्वयं निजी मीडिया कंपनी का संचालन।