
Tuman Singh
देहरादून जनपद में जनमे तुमन सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गाँव के स्कूल में ही हुई । आगरा विश्वविद्यालय से बी.ए. तथा जी.सी.पी. आई., इलाहाबाद से 1968 में एल.टी. का पाठ्यक्रम पूरा किया । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से एम.ए. (हिंदी) और डी.फिल्. की उपाधियाँ प्राप्त कीं । डी.फिल्. के शोधप्रबंध-' कार्यालयीन अनुवाद : स्वरूप और विश्लेषण ' पर आपको भारतीय अनुवाद परिषद् का ' नातालि ' पुरस्कार प्राप्त हुआ । हिंदी भाषा से संबंधित विविध विषयों पर आपकी बारह पुस्तकें और अनेक आलेख, समीक्षाएँ, शोध-लेख आदि प्रकाशित हो चुके हैं । सप्रति : भाषा संकाय, लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी (उप्र.) में 1980 से अध्यापनरत ।