close

Ashok Jhingan

blog images

Ashok Jhingan

डॉ. अशोक झिंगन ने जनरल मेडीसिन में स्नातकोत्तर परीक्षा पास करने के बाद कई देशी एवं विदेशी संस्थानों में कार्य किया है । मधुमेह के क्षेत्र में आपने 1983 से कार्य करना शुरू किया । दिल्ली एवं दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में मधुमेह के बारे में जाँच एवं शिक्षा शिविरों का आयोजन करके आप जनसाधारण को इस रोग के बारे में जानकारी देने और जागरूक करने का प्रयास करते रहे हैं । आप अब तक लगभग एक सौ दस शिविर लगा चुके हैं ।
आपने सन् 1985 में अपने साथी चिकित्सकों के साथ मिलकर ' दिल्ली मधुमेह अनुसंधान केंद्र ' की भी स्थापना की ।