close

Ashok Jelkhani

blog images

Ashok Jelkhani

जन्म : 27 अप्रैल, 1953 को श्रीनगर, कश्मीर में।

कृतित्व : पैंतीस वर्ष पूर्व दूरदर्शन श्रीनगर में अपने कैरियर की शुरुआत फ्लोर मैनेजर के पद से की। टेलीविजन प्रोडक्शन में भारत सरकार के टेलीविजन संस्थान से प्रशिक्षित होकर दूरदर्शन के लिए चार सौ से अधिक नाटक, टी.वी. सीरियल, टेलीफिल्में व अन्य तरह के नॉनफिक्शन कार्यक्रमों का निर्माण किया। कश्मीरी रंगमंच के उद‍्भव और विकास पर कश्मीरी में एक पुस्तक प्रकाशित।
सम्मान-पुरस्कार : जम्मू, जालंधर और चेन्नई दूरदर्शन केंद्र के सुचारु प्रबंधन एवं संचालन के लिए सन् 2002, 2004 का सर्वश्रेष्‍ठ दूरदर्शन निदेशक। जम्मू-कश्मीर में रंगमंच को नई दिशा दी और नाटकों का सफल मंचन करके जम्मू-कश्मीर कल्चरल अकादमी से अनेक बार पुरस्कृत हुए। 
संप्रति : उपमहानिदेशक, दूरदर्शन प्रसार भारती, महानिदेशालय, मंडी हाउस, दिल्ली।